भोपाल, कोलार रोड स्थित सिग्नेचर रेसीडेंसी की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में रविवार को भीषण आग लग गई (fire accident) , जिससे पूरा सामान खाक हो गया। फ्लैट से धुआं उठता देख अन्य फ्लैट में रहने वालों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मकान मालकिन और आसपास के लोग पहले ही बिल्डिंग (high-rise building) से नीचे उतर गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की मशक्कत। के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण एसी में शार्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है। आग बुझाने के दौरान कोलार फायर स्टेशन के प्रभारी का हाथ झुलस गया और पैर में कांच चुभ गया था।
जानकारी के अनुसार, शिक्षिका सुषमा आंचल श्रीवास्तव सरोजिनी नायडू संकुल में पदस्थ हैं। वह सिग्नेचर रेसीडेंसी के आई टाइप ब्लाक की पांचवीं मंजिल स्थित फ्लैट नंबर 504 में अकेले रहती हैं। उनके बच्चे बाहर नौकरी करते हैं। रविवार शाम करीब 4 बजे सुषमा किचन में काम कर रही थीं, तभी एसी में शार्ट सर्किट से फ्लैट में धुआं भर गया।
उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों और गार्ड्स को बताकर नीचे उतर गईं। सिक्योरिटी गार्ड ने बिल्डिंग में लगे फायर सिस्टम को चालू कर दिया। आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद कोलार फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहां से दो दमकलें मौके पर भेजी गई।
नुकसान का आकलन
कोलार थाना प्रभारी जयकुमार सिंह ने बताया कि शिक्षिका के फ्लैट में आगजनी की घटना हुई है। फिलहाल एसी में शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी और कितना नुकसान हुआ। हालांकि घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है।