Home News Update पाकिस्तान की हार, मार्क चैपमैन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जड़ा शतक

पाकिस्तान की हार, मार्क चैपमैन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जड़ा शतक

mark chapmenपाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर रही. न्यूज़ीलैंड ने आखिरी मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज़ ड्रा करवाई. इस मैच में न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ मार्क चैपमैन ने रनों का पीछा करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया. अपने इस शतक के साथ उन्होंने टीम को जीत दिलाई और साथ ही अपने नाम कई रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए.

मार्क चैपमैन ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स

चैपमैन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बने. वहीं टी20 इंटरनेशनल के सफल रन चेज़ में चैपमैन नंबर पांच या उससे नीचे क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने.
इस मैच में चैपमैन ने 57 गेंदों में 182.46 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 104 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. न्यूज़ीलैंड की इस जीत में चैपमैन के साथ-साथ जेम्स नीशम का अहम योगदान रहा. उन्होंने 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों में 121* रनों की साझेदारी की.

ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की इस पारी में ओपनर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने 62 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए.

194 रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने 9.5 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मार्च चैपमैन और जेम्स नीशम ने दारोमदार संभाला. चैपमैन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करयिर का पहला शतक लगाया, वहीं नीशम ने 45 रनों की पारी खेल उनका साथ दिया और टीम को जीत दिलाने में मदद की

Exit mobile version