Home News Update छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विस्फोट कर वाहन उड़ाने से चालक समेत 11...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विस्फोट कर वाहन उड़ाने से चालक समेत 11 जवान शहीद

nexali attack

 

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सर्चिंग आपरेशन से लौट रहे वाहन को आज दोपहर नक्सलियों के आईडी विस्फोट कर उड़ाने से वाहन चालक समेत सुरक्षा बलों के 11 जवान शहीद हो गए।बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को अरनपुर थाना क्षेत्र के हिड़मा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी,जिस पर दंतेवाडा के पुलिस उप महानिरीक्षक ने एक अभियान लांच कर जवानों को सर्चिंग आपरेशन के लिए रवाना किया था।जवान इस आपरेशन से दोपहर में लौट रहे थे कि उनके वाहन को नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया जिससे वाहन के चालक समेत 11 जवान मौके पर ही शहीद हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के साथ दंतेवाडा के पुलिस उप महानिरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए है।शहीद जवानों एवं विस्फोट में उड़ाए गए निजी वाहन के चालक के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय लाने के लिए एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई है।उन्होने बताया कि घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर जंगली क्षेत्र में हैं।उन्होने बताया कि घटना में शहीद सभी जवान जिला रिजर्व पुलिस बल के थे।घटना के बारे में मिली और जानकारी के अनुसार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर काफी गहरा गड्डा बन गया।राज्य में लम्बे समय बाद नक्सलियों के हमले में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान शहीद हुए है।

Exit mobile version