बागेश्वर सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। बता दें धीरेन्द्र शास्त्री 13 मई को कथा करने पटना आ रहे है। पटना में उनके आने की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी बीच बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू- मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा। एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा। भाईचारे का संदेश देंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है।
भाईचारे का संदेश देंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती
दरअसल, बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है। पांच दिन तक यह कार्यक्रम रहेगा। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान।