Home Kolar News विश्व नृत्य दिवस सप्ताह अंर्तगत नृत्य कार्यशाला का आयोजन

विश्व नृत्य दिवस सप्ताह अंर्तगत नृत्य कार्यशाला का आयोजन

भोपाल, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस (वर्ल्ड डांस डे) के अवसर पर नटराजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एंड मन्नत वेलफेयर सोसायटी द्वारा विश्व नृत्य दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न नृत्यों की कार्यशाला रखी जा रही है।

आज विश्व नृत्य दिवस वाले दिन मन्नत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गोद ली हुई बाबा नगर आंगनबाड़ी के कम्युनिटी हॉल में नृत्य की कार्यशाला रखी गई कार्यशाला के अंतर्गत लगभग 100 बच्चों ने नृत्य की बारीकियों को थ्योरी एवं प्रैक्टिकल सीखा। कार्यशाला के अंतर्गत जुंबा डांस के साथ साथ, बॉलीवुड , हिप हॉप एवं कंटेंपरेरी डांस सिखाया गया। साथ ही साथ भारत के विभिन्न लोक नृत्यों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में मन्नत वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख श्रीमती अंजीता सभलोक , नटराजन संस्था प्रमुख नृत्य निर्देशक जॉय वाधवानी एवं उनके सहयोगी खुशी गंधर्व, रश्मि विश्वकर्मा, अंश पटेल, ओम तोमर, निहाल तिवारी द्वारा विभिन्न नृत्य इस कार्यशाला में सिखाए गए। नटराजन संस्था 2014 से लोगों विशेषकर बच्चों को भारतीय लोक नृत्य से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
पूरे साल विभिन्न कलाओं की प्रशिक्षण कार्यशालाओं के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता हेतु प्रदर्शन भी संस्था द्वारा नियमित किए जाते हैं।

Exit mobile version