चंबल के बीहड़ों में अब पर्यटक उठाएंगे ‘बीहड़ सफारी’ का लुत्फ

jungle

मुरैना, 02 मई (वार्ता) एक समय में दस्युओं के चलते चहुंओर कुख्यात रहे मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना स्थित बीहड़ अब पर्यटकोंं को लुभाने जा रहे हैं। मुरैना जिला प्रशासन पर्यटकों के लिये ‘बीहड़ सफारी’ शुरु करने जा रहा है। यहां स्थित चंबल के अनेकों घाटों पर पर्यटक स्थानीय संस्कृति का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटक चंबल की तलहटी की रेत और बीहड़ों का आनंद उठा सकें, प्रशासन इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। बीहड़ सफारी में सन राइज व सनसेट पाइंट भी बनाये जा रहे हैं।

Exit mobile version