गोवा में बिलावल भुट्टो का जयशंकर ने किया स्वागत
गोवा में जारी SCO (Shanghai Shanghai Cooperation Organisation) शिखर सम्मेलन का शुक्रवार को दूसरा दिन है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज का सत्र शुरू होने से पहले सभी विदेश मंत्रियों का स्वागत किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी स्वागत किया गया, लेकिन जब अपने शुरुआती भाषण की बारी आई, तो भारत के विदेश मंत्री ने बिना लाग-लपेट के आतंकवाद का मुद्दा छेड़ दिया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद पर निशाना साधा और इसे क्षेत्र के सामने एक बड़े खतरे के रूप में करार दिया। विदेश मंत्रालय ने बैठक में कहा कि ‘आतंकवाद विरोधी उपाय समय की जरूरत है।’ हालांकि उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ इशारा जरूर कर दिया और ऐसे देशों की मदद करने वालों का जिक्र करके चीन को भी नसीहत दे दी।