Home News Update राजौरी में सेना के 5 जवान बलिदान

राजौरी में सेना के 5 जवान बलिदान

राजौरी में सेना के 5 जवान बलिदान

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पांच जवान बलिदान हो गए। अधिकारियों ने कहा कि सेना को राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की बारे में सूचना मिली थी। विशेष सूचना पर संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान आंतकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह और ADGP जम्मू मुकेश सिंह कंडी इलाके में पहुंच गए हैं।

 

राजौरी में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने विस्फोटक से ब्लास्ट किया। मुठभेड़ में दो जवान मौके पर बलिदान हो गए थे। 4 घायल जवानों को इलाज के लिए रेस्क्यू किया गया था। इलाज के दौरान तीन ओर जवानों ने दम तोड़ दिया। इस ऑपरेशन में सेना के कुल 5 जवान बलिदान हो गए हैं। इस बीच इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Exit mobile version