Home Madhya Pradesh डिफाल्टर किसानों को मिलेगा ब्याज माफी का लाभ-भदौरिया

डिफाल्टर किसानों को मिलेगा ब्याज माफी का लाभ-भदौरिया

kisan

सागर, 08 मई मध्यप्रदेश के सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। श्री भदौरिया ने ने बैठक में बताया कि ऐेसे किसान जिनका दो लाख रूपये तक का कुल फसल ऋण बकाया है और ऋण माफी न होने से डिफाल्टर हो गये थे, राज्य सरकार द्वारा उन्हें डिफाल्टर होने से बचाने के लिए उनके ब्याज की राशि माफ की जाएगी, जिससे उन्हें खाद, बीज का लाभ मिल सके. ऐसे पात्र कृषकों के ब्याज माफी के आवेदन समितियों में 12 से 15 मई के बीच प्राप्त किए जाएंगे, केवल आवेदनकर्ता किसानों को ही ब्याज माफी का लाभ दिया जाएगा।

Exit mobile version