मोदी का खरगोन हादसे के मृतकों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख की सहायता

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के खरगोन में आज सुबह हुए सड़क हादसे पर दु:ख जताते हुएमृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के अनुसार श्री मोदी ने कहा कि खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद
है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र
स्वस्थ होने की कामना है। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।

Exit mobile version