कोलार में व्यापारियों ने कराया संगीतमय सुंदरकांड पाठ
भोपाल, कोलार उपनगर में सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओम कॉम्प्लेक्स एवं भरत आर्केड व्यापारी द्वारा भजन संध्या एवं सुंदर कांड का कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमें ओम कॉम्प्लेक्स एवं भरत आर्केड के व्यापारी, आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।