सलकनपुर धाम देवी लोक के लिए “एक ईंट आपके घर की अभियान”

salkanpur-devi-lok

सलकनपुर देवी लोक का भूमि-पूजन 31 मई को : क्षेत्र के सभी परिवार निर्माण में दें योगदान

भोपाल, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बुधनी क्षेत्र में सिंचाई सुविधा, रोड नेटवर्क, शिक्षा सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं, विद्युत आपूर्ति और औद्योगिक गतिविधियों का बहुत विस्तार हुआ है। इसी क्रम में सलकनपुर देवी लोक विकसित किया जा रहा है, जिसका भूमि-पूजन 31 मई को होगा। इससे पहले 16 से 28 मई तक गाँव-गाँव में यात्राएँ निकलेंगी। यात्राओं में “एक ईंट आपके घर की” अभियान में ईंट प्रदान कर क्षेत्र के सभी परिवार देवी लोक निर्माण में अपना योगदान दें। देवी माँ से यही प्रार्थना है कि सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, सब निरोगी रहे और सब पर आनंद की वर्षा हो।

Exit mobile version