Home Kolar News स्वीमिंगपूल हादसा: सुहागपुर ग्राम ( kolar road) के स्विमिंग पूल में नहाते...

स्वीमिंगपूल हादसा: सुहागपुर ग्राम ( kolar road) के स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबा किशोर, मौत

भोपाल, कोलार रोड पर ग्राम सुहागपुर स्थित एक स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से किशोर की मौत हो गई। वह मंगलवार दोपहर अपने पड़ोसी और उनके बेटे के साथ घूमने के लिए घर से निकला था। पूल से निकालकर किशोर को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोलार पुलिस के मुताबिक सोहित करोसिया पुत्र जगदीश करोसिया (16) मूलतः रायसेन का रहने वाला था। वह यहां अपने तीन अन्य बड़े भाइयों के साथ बावड़ियाकला में नाना मोहनलाल के साथ रहता था। बताया गया है। कि मंगलवार दोपहर करीब दो बजे पड़ोस में रहने वाला पप्पू सिंह अपने आठ साल के बेटे मोहित के साथ घूमने निकला था। वह सोहित को भी उसके नाना से पूछकर घुमाने के लिए ले गया।

तीनों कोलार रोड स्थित ग्राम सुहागपुर पहुंचे। बताया गया है कि यहां स्थित स्विमिंग पूल में 50 अपर एक पल के ‘रुपए फीस देकर एक घंटे के लिए नहाने की सुविधा दी जाती है। स्विमिंग पूल में दो फीट से लेकर आठ फीट गहराई तक पानी भरा रहता है। पप्पू और सोहित पूल में नहाने के लिए उतर गए, जबकि उनका बेटा मोहित बाहर बैठा रहा। कुछ देर तक सोहित पूल के किनारे कम पानी में नहा रहा था, लेकिन उसके बाद वह गहरे पानी में कब चला गया, पता नहीं चला।

पानी से निकालकर पहुंचाया गया था अस्पताल : कुछ देर बाद पप्पू की नजर पड़ी तो सोहित कहीं दिखाई नहीं दिया। उसने आसपास देखा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद तैराकी जानने वाले युवकों ने उसे पूल के गहरे पानी में तलाश किया। करीब 10 मिनट में सोहित को बेहोशी की हालत में पानी से निकाला गया। उसे तत्काल ही जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद सोहित को मृत घोषित कर दिया। बिना सेफ्टी के नहा रहे थे दोनों: शुरुआती जांच में पुलिस स्विमिंग पूल चलाने वाले मैनेजमेंट की परवाना मान लापरवाही मान रही है। क्योंकि दोनों स्विमिंग पूल में बिना सेफ्टी नहा रहे थे। पुलिस का कहना है कि स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया गया है, साथ दस्तावेज मागे जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे को लेकर पूल प्रबंधन की क्या लापरवाही रही, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version