Home Chhindwara News कमलनाथ कांग्रेस सिर्फ वादा करने में विश्वास करते है और भाजपा काम...

कमलनाथ कांग्रेस सिर्फ वादा करने में विश्वास करते है और भाजपा काम करने में – विवेक बंटी साहू

banti sahu chhindwara

छिंदवाड़ा :- भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने आज छिंदवाड़ा विधानसभा के ग्राम भूला पुनर्वास (जमुनिया) में सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया साथ ही ग्राम जम्होड़ी पंडा से भुतेरा होते हुए माचागोरा तक बनने वाली 10 कि.मी. प्रथम श्रेणी मार्ग का भी भूमिपूजन किया जिसमें भुतेरा 1, भुतेरा 2 में आंतरिक सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण ग्राम जमुनिया के भूला पुनर्वास में सीमेंट क्राक्रीट सड़क भी बनेगी साथ ही कर्वे पिपरिया में भी सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि विगत कुछ माह पहले ग्रामवासीयों ने सड़क मार्ग निर्माण कार्य करवाने का अनुरोध किया था कि हमारे ग्राम में पक्की सड़क की नितांत आवश्यकता है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बिछुआ दौरे के समय मैंने डूब क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के बारे में चर्चा की संवेदनशील मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ रूपए आवंटित किए । आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश को सुरक्षित रख सकती है तथा प्रदेश एवं जिला में विकास कार्य करवा सकती है कांग्रेस तो सिर्फ वादा करने में विश्वास करती है पिछले विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने किसानों की 2 लाख रूपये तक का कर्जमाफ करने, बेरोजगारों को 4 हजार रूपये पेंशन देने, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन को 1 हजार रूपये करने का वादा किया था परन्तु सरकार बनते ही खाली खजाना होने का रोना रोते रहे न किसानों को बोनस की राशि दी गई, न ही भावांतर मिला, मुख्यमंत्री ट्रांसफार्मर योजना भी बंद कर दी गई तथा गरीबों के लिए कल्याणकारी संबल योजना, तीर्थदर्शन योजना भी बंद कर दी गई थी सिर्फ प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चालू था उनके झूठे वादे में आकर किसान डिफाल्टर हो गए उन्होंने किसानों को कर्जदार बनाया परन्तु प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही तथा किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश के 11 लाख किसान का 21 सौ 23 करोड़ की ब्याज की राशि माफ कर दी है तथा जिले करीब 10 हजार से उपर किसानों को इसका लाभ मिलेगा । छिंदवाड़ा जिले में 2 लाख 52 हजार किसानों को 10 हजार रूपये किसान सम्मान निधि के तहत मिल रहे है हमने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय का निर्माण करवाया, उज्ज्वला योजना के तहत गैस के सिलेंडर दिए, आवास योजना के तहत करोड़ों मकानों का निर्माण कार्य अनवरत चालू है हर घर में स्वच्छ जल देने का काम भी उत्तरोत्तर प्रगति पर है हमारी सरकार ने चुनाव के वक्त कोई वादा नहीं किया था लेकिन सरकार बनते ही जनहितैषी कार्य बिना भेदभाव के किए गए जबकि कमलनाथ कांग्रेस सिर्फ वादा करते है और भाजपा जनहितैषी काम करके दिखाती है । इस अवसर पर किसान मोर्चे के प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना ने कहा कि किसान के बेटे शिवराज सिंह चौहान के कारण प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ा है किसानों को भी बिजली पर्याप्त मात्रा में मिल रही है हमने बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य पर बेहतर कार्य किया है । इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पटेल ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस के कारण जो किसान डिफाल्टर हो गए थे उनका ब्याज देने का काम भाजपा सरकार कर रही है आगामी 13 मई से किसान ब्याज मुक्ति के फार्म भरने आरंभ हो जाएंगे तथा बची हुई मूलधन की राशि भी किसानों को किस्तों में जमा करना होगा तथा नगदी में किसानों को 10 बोरी यूरिया भी मिलना आरंभ हो जाएगा तथा सेवा सहकारी समिति के डिफाल्टर किसान भी शीघ्र ही सहकारी समिति से रासायनिक खाद ले सकेंगे तथा बहनों को आगामी 10 जून से 1 हजार रुपये महिना मिलना आरंभ हो जाएगा । किसान भाई कांग्रेस के झूठे बहकावे न आए नही ंतो गांव में कहावत है कि तवा की भी गई और हाथ की भी गई । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ओम पटेल ने मंच संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन शक्ति केन्द्र प्रभारी निमेश चौधरी ने किया साथ ही शक्ति केन्द्र के संयोजक संतू हरिराम कुशवाहा, किसान मार्चे के महामंत्री कृपाल लाम्बा, उद्यानिकी के विभाग संयोजक भगत सिंह सूर्यवशी, पूर्व जनपद सदस्य टीकाराम विश्वकर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार बघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील यादव, गर्जनलाल मसराम, करन रघुवंशी, आत्माराम चन्द्रवंशी, शंकर चंन्द्रवंशी, शिवनंदन पटल, पूर्व सरपंच संजय यादव, राधेलाल वर्मा, ध्रुव डेहरिया, राकेश बुनकर सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Exit mobile version