भोपाल. उपनगर कोलार के सबसे बड़ी योजन सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे जनता के बीच कई सवाल खड़े हो रहे है।
कोलार क्षेत्र में आबादी का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा जो की मुख्य मार्ग पर रोड साइड में पैदल मार्ग का उपयोग करता है। वर्तमान में बन रही सिक्स लेन को लेकर रहवासी बोल रहे है बताया गया था कि पैदल यात्रियों को सुविधा युक्त पैदल मार्ग मिलेगा। जैसे जैसे निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है तो साफ हो रहा है कि जमीन की कमी के कारण सड़क किनारे बन रही डेढ़ मीटर नाली पर सैलब डालकर फुटपाथ तैयार हो रहा है। निर्माण के बाद केवल लगभग डेढ़ फीट हिस्सा ही सहूलियत पूर्ण पैदल मार्ग बचेगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में पैदल यात्रियों और सायकिल सवारों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। 30 से 35 मीटर चौड़ाई सड़क में महज डेढ़ मीटर फुटपाथ है। सायकिल लेन, सर्विस रोड का कोई प्रावधान नहीं है। यह रोड कांग्रेस के नियमों का भी सरासर उल्लंघन है। आम आदमी के राइट टू वॉक के हक की बात दूर की कौड़ी है।
इनका कहना है
मॉर्निंग वर्क पर रोजाना जाने वाले वरिष्ठ नागरिक अनिल शर्मा का कहना है फुटपाथ के लिए बेहद काम जगह रखी गई है, सड़क तैयार होने के बाद वाहनों की स्पीड बढ़ जाएगी तब फुटपाथ पर जगह कम होने के कारण सड़क का पैदल उपयोग करना नुकसान दायक साबित हो सकता है।
वही वरिष्ठ नागरिक मोहन चंदेल का कहना है सड़क के निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में बताया गया था सड़क के दोनों तरह फुटपाथ होगा और साइकिल मार्ग होगा। अब सब नदारद है। हमे नाली पर फुटपाथ दिया जा रहा है।
——–
रोड पर फुटपाथ तो हैं, लेकिन सायकिल ट्रैक व सर्विस रोड नहीं है। मुख्यमार्ग के लिए ही जगह निकालना काफी दिक्कत भरा साबित हो रहा है।
संजय मस्के, सीई, पीडब्ल्यूडी