Home Kolar News कोलार सिक्स लेन रोड:- अधिकारियों के रवैए से टूट रहा है जनता...

कोलार सिक्स लेन रोड:- अधिकारियों के रवैए से टूट रहा है जनता का दिल, गर्म मिजाज बढ़ा रहे है जनता के आंसू

Kolar six lane road atikraman karyavahi

 

भोपाल, कोलार रोड का चौड़ीकरण करने के नाम पर अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान राजस्व और नगर निगम के अफसरों द्वारा रहवासियों की सुनवाई नहीं की जा रही है।

शनिवार को एक मामला समाने आया है जिसमे चूना भट्टी के पास स्थित डॉ. भुवनेश्वर गर्ग के मकान का कुछ हिस्सा हाल ही में तोड़ दिया गया है। इस मामले में तहसीलदार और एसडीएम द्वारा चिकित्सक परिवार के साथ की जा रही अभद्रता का एक वीडियो वायरल हुआ है। महिला डॉक्टर ने जब अफसरों से सवाल किए कि अतिक्रमण तोड़ने के पहले उन्हें सूचना क्यों नहीं दी गई, इस पर उसके साथ अभद्रता की गई, अपशब्द कहे गए।

 

जिसकी शिकायत मंत्री विश्वास सारंग से की गई है।

अब तक सम्पूर्ण निर्माणधीन मार्ग में 300 से ज्यादा स्थान पर 110 फीट के दायरे में आ रहे निर्माणों को हटाया गया है।

शनिवार को वैभव गार्डन और आम्र बिहार के बीच के क्षेत्र में भी निर्माण कार्य मे बाधा बन रहे निर्माण को हटाया गया।

वहां के रहवासियों का भी आरोप है हम पहले ही सड़क निर्माण के लिए निर्धारित स्थान से निर्माण हटा चुके अब और निर्माण हटाने को कहा जा रहा है, ये हमारी निजी भूमि है बिना नोटिस, बिना मुआवजा हमें हटाया जा रहा है।

वकील भी नहीं समझ पा रहे क्या है उपाय की पीड़ित जनता को न्याय दिलाये जाए, कोलार थाने के सामने जिला अधिवक्ता संघ में रजिस्टर्ड वकील का भी निर्माण हटा दिया गया है।

Exit mobile version