SSC ने 1600 पदों पर निकाली वैकेंसी 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, UPSC समेत 4 और विभागों में निकली भर्तियां
कर्मचारी चयन आयोग https://ssc.nic.in/ की तरफ से CHSL भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें कुल 1600 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख तक अगर करना है तो कर दें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) https://ssc.nic.in/ की तरफ से इस भर्ती के जरिए ग्रुप सी पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इस भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए अवर मंडल लिपिक / कनिष्ठ सचिवालय सहायक, और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर की जाएगी।
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो गई है। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 8 जून 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। भर्ती के जरिए कुल 1600 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आवेदन की योग्यता
भर्ती के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो 12वीं पास हैं। इसके लिए ये वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे जो 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं या फिर दे चुके हैं।
आयु सीमा
आयु की गणना 01-08-2023 निर्धारित की गई है। 02-08-1996 से पहले और 01-08-2005 के बाद पैदा नहीं हुए अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं। विभिन्न श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है।