भोपाल, 14 मई/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार ”डिफाल्टर” किसानों के ऋण का ब्याज स्वयं भरेगी और इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान इसे किसानों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि ”किसान ऋणमाफी” के धोखे के कारण अनेक किसानों ने ऋण नहीं चुकाया और इस वजह से किसानों के ऋण पर ब्याज बढ़ गया और वे डिफाल्टर हो गए। राज्य सरकार ने किसानों के सिर से ”ब्याज की गठरी” उतारने का फैसला लिया है और इसके लिए विशेष अभियान आज से प्रारंभ हो रहा है।