Home Madhya Pradesh शहडोल के करीब नंदना गांव के जंगल में मिले तेंदुए के तीन...

शहडोल के करीब नंदना गांव के जंगल में मिले तेंदुए के तीन शावक

sh

शहडोल, 14 मई/ शहडोल जिला मुख्यालय से लगे नंदना गांव के जंगल में तेंदुए ने शावकों को जन्म दिया है। तीन शावक देखे गए हैं। जहां शावक मिले हैं वह क्षेत्र गांव से जुड़ा है और कुछ ही दूर में सोन नदी बहती है। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई है। वन विभाग का अमला वहां पहुंचा और निगरानी बनाए हुए हैं। शावकों की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है।
तीनों शावक पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद हरकत में आए वन विभाग ने शावकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। नाइट टीम के साथ शिफ्ट वाइज कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई, एसडीओ बादशाह रावत ने बताया कि तेंदुआ के शावकों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं।
वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को शावकों के पास जाने से मना कर रखा है हालांकि वन विभाग ने चारों तरफ घेराबंदी कर सबको की निगरानी बनाए हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावकों पास जाना खतरे से खाली नहीं है। मामले की जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम को भी दी गई है कुछ घंटों बाद टीम यहां पहुंचेगी जो सबको की देखरेख करेगी।

Exit mobile version