Home News Update WTC फाइनल से पहले कई नियमों में बदलाव

WTC फाइनल से पहले कई नियमों में बदलाव

WTC फाइनल से पहले कई नियमों में बदलाव

ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले कई बड़े और विवादित नियमों को बदलने का फैसला किया है। सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमिटी ने इन नियमों के बदलाव पर मुहर लगाई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अब सॉफ्ट सिग्नल को हमेशा के लिए हटाया जा रहा है। इसके अलावा भी आईसीसी ने दो और बड़े बदलाव किए हैं। यह नियम जून 2023 से लागू हो जाएंगे। आईसीसी सॉफ्ट सिग्नल रूल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से हटाएगी, जो कि 7 जून से लेकर 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी क्रिकेट कमिटी ने इस बारे में दोनों टीमों को सूचित कर दिया है।

आईसीसी के नियम के मुताबिक सॉफ्ट सिग्नल वो स्थिति होती है, जहां अंपायर, दूसरे फील्ड अंपायर से बात करता है और थर्ड अंपायर को रेफर करने से पहले खुद फैसला सुनाता है। अगर थर्ड अंपायर किसी फैसले पर न पहुंच पाए तो फील्ड अंपायर का फैसला ही माना जाता है। इसे लेकर कई बार क्रिकेटर्स नाराजगी जता चुके हैं। जाहिर कर चुके हैं। इस सॉफ्ट सिग्नल रूल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हटाने का फैसला लिया गया है। दिया जाएगा।

Exit mobile version