किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात पुलिस भोपाल के दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
भोपाल, कोलार 6-लेन सड़क निमार्ण हेतु डी-मार्ट चैराहा से बीमाकुंज-सर्वधर्म पुलिया-चूनाभटटी चैराहा से कोलार गेस्ट हाउस तिराहा तक का एक ओर का मार्ग की भिन्न-भिन्न स्थानों पर ख्ुादाई कार्य प्रारंभ हो गया है इस कारण कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से डी-मार्ट चैराहा तक कोलार रोड के एक ही मार्ग पर दोनो ओर का यातायात संचालित होने के कारण भारी एवं बडे वाहनों को डायवर्सन आवष्यकतानुसार किया जावेगा।
आम वाहन चालकों की सुविधा हेतु यातायात पुलिस निम्नानुसार एडवायजरी जारी करती है-
न्यू-मार्केट, मातामंदिर, मैनिट चैराहा की ओर से आने वाले मध्यम एवं हल्के (कार/जीप) वाहन जो कोलार रोड अथवा चूनाभट्टी जाना चाहते है वे नेहरू नगर से खुषीलाल आयुर्वेद चिकित्सालय वाले मार्ग का प्रयोग करें।
इसी प्रकार चार इमली, 5 नम्बर, राजीव गांधी चैराहा की ओर से आने वाले मध्यम एवं हल्के (कार/जीप) वाहन जो कोलार रोड अथवा चूनाभट्टी जाना चाहते है वे प्रषासन अकादमी, मनीषा मार्केट, बाबानगर से जे0के0 अस्पताल जाने वाले मार्ग का प्रयोग करें।
कजलीखेडा व बैरागढ चीचली की ओर से आने वाले वाहन डी-मार्ट चैराहा से डायवर्ट होकर सनखेडी, दानिष चैराहा, बाबा नगर, मनीषा मार्केट वाले मार्ग का प्रयोग करें।
आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।