कांग्रेस नेता मंगल सिंह यादव ने सड़क की अतिरिक्त चौड़ाई को लेकर उठाया सवाल

भोपाल, कोलार सिक्स लेन रोड निर्माण के लिए आगामी बरसात के सीजन से पहले सभी पुल पुलियाओं का निर्माण कर पानी की निकासी को सुगम बनाने के लिए कार्य तेजी से चालू कर दिया गया है।
अनुपम हॉस्पिटल वाले मोड़ पर बाबा के ढाबे के पास वाले नाले के निर्माण के लिए आज सेंट्रल डिवाइडर से 70 फीट पर निर्माण शुरू हुआ। निर्माण के लिए बाबा के ढाबे के अतिरिक्त निर्माण को हटाया गया। नाले की दूसरी तरफ रजाई गड्ढे वाले के निर्माण को हटाने का कार्य चालू हुआ तो जमीन मालिक पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता मंगल सिंह यादव द्वारा सवाल उपस्थित आरआई से किया गया! जब 65 फ़ीट जमीन चिन्हित की गई है तो निर्माण के लिए 70 फीट क्यों खाली कराई जा रही है? आरआई द्वारा बताया गया 65 फ़ीट सड़क हिस्सा है और 5 फीट पानी की पाइप लाइन और बिजली के खंम्बे के लिए ली जा रही है।

kolar six lane road || baba ka daba || anupam hospital || CI Square || akbarpur | kolar road Bhopal

 

जमीन मालिक 5 फ़ीट अतिरिक्त जमीन देने सहमत नही हुए। कांग्रेस नेता सुजीत पण्डा, रामराज्य तिवारी लगभग 50 स्थानीय लोगों के साथ 65 फीट पर निशान के पास बैठ गए।

उपस्थित अधिकारी द्वारा सूचना जिला कलेक्टर भोपाल को दी गई 2 घंटे इंतजार के बाद कोई आदेश न मिलने के कारण पुलिया निर्माण और केरवा पाइप शिफ्टिंग के लिए आया अमला वापस जाते दिखे।

Exit mobile version