Home Madhya Pradesh कटनी में प्रसव के समय जच्चा-बच्चा की मौत, इलाज में लापरवाही का...

कटनी में प्रसव के समय जच्चा-बच्चा की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

Katni News

 

कटनी, जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला व उसके पेट में पल रहे नवजात की मौत हो गई। प्रसूता की मौत के बाद उसके स्वजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला की हालत पहले से गंभीर थी और समुचित इलाज उपलब्ध कराने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के अनुसार शाहनगर निवासी ललित बाई चौधरी पति अनिल चौधरी 22 वर्ष को प्रसव पीड़ा हाेने पर स्वजन शाहनगर अस्पताल लेकर गए थे। जहां से उसे कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। प्रसव के दौरान महिला व उसके पेट में नवजात की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्वजनों ने आरोप लगाया कि ललिता को पीड़ा अधिक होने के बाद भी काफी देर तक अंदर नहीं जाने दिया गया और दर्द अधिक होने के कारण प्रसूता की मौत हो गई। उन्होंने ड्यूटी में मौजूद नर्सों पर भी इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मर्ग कायम किया है। मामले को लेकर सिविल सर्जन डा. यशवंत वर्मा का कहना है कि महिला शाहनगर से आई थी, तभी उसका बीपी बढ़ा हुआ था और हालत गंभीर थी। उसका इलाज किया गया और उसके दौरान उसे बचाया नहीं जा सका।

Exit mobile version