Home News Update भारत एक जीवंत लोकतंत्र: अमेरिका

भारत एक जीवंत लोकतंत्र: अमेरिका

US white house statement on rahul gandhi speech

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है। व्हाइट हाउस ने कहा कि कोई भी दिल्ली जाकर खुद इसे देख सकता है। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और वहां वह अपने बयानों में भारत में लोकतंत्र को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। इसी को लेकर कुछ पत्रकारों ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत के लोकतंत्र से जुड़े सवाल किए। हालांकि, जॉन किर्बी नेने भारत में लोकतंत्र की चिंताओं को खारिज कर दिया।

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा अहम
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि ‘भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और हम उम्मीद करते हैं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती को लेकर चर्चा आगे भी होती रहेगी।’ जॉन किर्बी ने कहा कि ‘हम अपने दोस्तों के साथ अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए शर्माते नहीं हैं। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के लिए बेहद अहम है।’

‘भारत के साथ बढ़ रहा रक्षा सहयोग’
किर्बी ने कहा कि ‘भारत कई स्तरों पर अमेरिका का मजबूत सहयोगी है। उन्होंने कहा कि शंगरी-ला सम्मेलन में भी डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने एलान किया था कि भारत के साथ रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा। दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ रहा है, साथ ही भारत हिंद-प्रशांत महासागर की सुरक्षा के लिए गठित क्वाड का अहम सहयोगी है। ऐसी कई वजह है, जिनके आधार पर कहा जा सकता है कि भारत ना सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों बल्कि बहुपक्षीय संबंधों के लिहाज से भी अमेरिका के लिए अहम सहयोगी है।’ आगामी पीएम मोदी के दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है।

अमेरिकी सांसद उत्साहित
पीएम मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री का पहला राजकीय दौरा होगा। मोदी अमेरिका में संसद के दोनों सदनों के साझा सत्र को संबोधित करेंगे। इसे लेकर अमेरिका के भारतीय मूल के सांसद और कई अन्य सांसद काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी को भेजे गए आमंत्रण पत्र में लिखा गया है कि अमेरिकी सदन के दोनों सदनों की तरफ से, यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी कि आप 22 जून 2023 को सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करें। इस आमंत्रण पर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के नेता चक शूमर, मिच मक्कॉनेल, हकीम जेफ्री के भी हस्ताक्षर हैं। पीएम मोदी के सदन को संबोधित करने को लेकर कई अमेरिकी सांसद उत्साहित हैं

Exit mobile version