नर्मदा नदी में नाव के माध्यम से तस्करी का सरगना गिरफ्तार

बड़वानी, 07 जून/ मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में शराब की
संगठित तस्करी के सरगना को आज उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि सरगना नरेंद्र मुकाती और सुरेश नरगावे को पुलिस के विभिन्न टीमों ने आज धार जिले से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उनका 4 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस की संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नरेंद्र मुकाती के पत्रकार होने के चलते उसके कई पुलिस अधिकारियों से व्यवसायिक संबंध रहे हैं।

Exit mobile version