रोशन नेमा (Roshan Nema)
भोपाल, राजधानी की सबसे बड़ी विधानसभा हुजूर जिसके हर कोने से राजधानी मुख्यालय तरफ प्रवेश होता है जिनमे प्रमुख है रायसेन रोड, होशंगाबाद रोड, विदिशा रोड, बैरसिया रोड, इंदौर रोड, कोलार रोड, सीहोर रोड इन सभी सड़कों से जुड़ा है भोपाल ग्रामीण और राजधानी का नया विकसित होता शहरी क्षेत्र, इन विकासशील क्षेत्रों में सिमटा है भोपाल का 30% कारोबार चाहे वो रियल स्टेट हो, कृषि हो और पर्यटन से जुड़ा क्षेत्र हो सब इस विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रहा है।
वर्तमान विधायक रामेश्वर शर्मा की 24 घन्टे की चौकीदारी से एक एक भाजपा का कार्यकर्ता दिन हो या रात सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से घर घर से जुड़ गया है।
हुजूर विधानसभा जो कि राजधानी को मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों को जोड़ने का कार्य करती है जिस कारण 2014 के बाद मोदी सरकार की शहरी और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की सभी प्रमुख योजनाओं का सीधा लाभ इस विधानसभा की मिला है। पिछले सालों में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान जैसे बड़े कद के केंद्रीय मंत्री विभिन्न अवसरों में हुजूर विधानसभा में आ चुके है।
2018 में सत्ता परिवर्तन के बाद भी हुजूर विधानसभा में विकास कार्य कमजोर नही पड़े थे। वही हुजूर विधानसभा के बड़े हिस्से को स्वतंत्र नगर निगम बनाने की योजना भी तैयार की गई थी। तब तत्कालीन नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी हुजूर विधानसभा में विशेष रुचि दिखाई थी।
राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सत्ता वापस भाजपा के पास आई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनकाल आपदा में भी एक सप्ताह के भीतर हुजूर विधानसभा में हो रहे विकास कार्यो को देखने कोलार क्षेत्र में आये।
2023 के रण में भी कांग्रेस ने हुजुर विधानसभा को हिंदुओं को जोड़ने की सबसे बड़ी मुहिम की शुरुआत कमलनाथ ने भी मुगलिया छाप से ही हनुमान मंदिर में दर्शन कर की।
हुजूर विधायक के बयान से तैश में आकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रामधुन भी विधायक के बंगले के नजदीक बजाई
हुजूर विधानसभा में कांग्रेस से उम्मीदवारी कर रहे विष्णु विश्वकर्मा ने भी 51 हजार श्री हनुमान चालीस पाठ विधानसभा के हर गाँवो में खेड़ापति हनुमान मंदिरों पर जाकर कर दिए है।
क्रमशः