फ्रेंच ओपन : सेमीफाइनल में पहुंचे ज़्वेरेव

spo

पेरिस, 07 जून/ एलेक्ज़ेंडर ज़्वेरेव ने बुधवार को फ्रेंच ओपन 2023 के क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचवेरी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जर्मनी के 22वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने कोर्ट फिलिप चैट्रियर पर एचवेरी को 6-4, 3-6, 6-3, 6-4 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना होल्गर रूने या कैस्पर रूड में से किसी एक से होगा।

Exit mobile version