पन्ना की लकवाग्रस्त बाघिन पी- 234 का भोपाल में चल रहा इलाज

पन्ना,10 जून/ मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-234 के अचानक लकवाग्रस्त हो जाने के बाद उसका इलाज राजधानी भोपाल स्थित वन विहार में किया जा रहा है। मां की गैरमौजूदगी में उसके नन्हे शावकों की देखरेख के लिए पार्क प्रबंधन ने वन कर्मचारियों को तैनात किया है, जो शावकों की निगरानी कर रहे हैं। बाघिन पी- 234 बीते माह 29 मई को अपने दो नन्हे शावकों के साथ अकोला बफ़र क्षेत्र में अठखेलियां करते हुए देखी गई थी। इसके बाद अकोला बफ़र क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने बीते रोज दोनों पैरों को घसीट कर चलती हुई बाघिन पी-234 को देखा तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया। इसके बाद जानकारी मिलते ही पार्क प्रबंधन सक्रिय हुआ तथा बाघिन का प्राथमिक उपचार करने के साथ उसे ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए भोपाल भिजवाया गया।

Exit mobile version