राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर द्वारा आयोज़ित विजयादशमी उत्सव और शस्त्रपूजन सुबह 7.40 बज़े रेशमबाग मैदान पर संपन्न होगा. कार्यक्रम का प्रारंभ पथसंचलन सें होगा. पश्चात मुख्य कार्यक्रम कें अंतर्गत शारीरिक कवायत, घोष वादन, सांघिक गीत आदि कार्यक्रम रहेंगे. इस कार्यक्रम का वैशिष्ट्य सरसंघचालक मोहन भागवत संबोधित करेंगे. इस वर्ष के कार्यक्रम में शिव नाडर, अध्यक्ष एवं संस्थापक HCL, मुख्य अतिथी के रूप में हिस्सा लेंगे.
संघ की परंपरानुसार सुबह 6.15 बज़े पथसंचलन सें कार्यक्रम का प्रारंभ होगा. इसमें स्वयंसेवकों के दो पथक दों विभिन्न मार्ग सें संचलन करतें हुए संघस्थान आएंगे. इनमें व्यवसायी तरुण तथा महाविद्यालयीन तरुण क्रमशः रहेंगे.