NGT के आदेशों को धुँए में उड़ता देखना है तो राजधानी के कोलार रोड पर आओ
– प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सबसे प्रदूषित क्षेत्र है कोलार
सफाई वाले दरोगा साहब कोलार के वार्ड 83 में बड़ी जिम्मेदारी के साथ कार्य करते है।
नगर निगम कर्मचारियों का कहना है कि “कचरा इक्कठा” करके कचरा फेंकने वाले ही आग लगा देते है।