वार्ड 82 में शौचालय के अभाव में परेशान व्यापारी

भोपाल, उपनगर कोलार के व्यापारिक क्षेत्र में व्यापारी और ग्राहक शौचालय के अभाव में लगभग एक हजार लोग रोज परेशान होते है। वार्ड 82 में आने वाले परफेक्ट प्लाजा से बैंक ऑफ बड़ौदा तक, अभिषेक फ्लोरिस्ट सर्वर्धम सी सेक्टर तक व्यापार करने वाले 300 व्यापारी और उनके यहाँ आने वाले ग्राहक परेशान है। वर्तमान में भरत आर्केड के पीछे हरकिशन निहलानी के प्लाट पर परेशान लोग मूत्राशय के लिए उपयोग करते थे। जिसे अब चारो तरफ अब पक्की दीवार बनाकर बंद कर दिया गया है।

दुकानदारों का कहना है दुकानों में महिला स्टाफ भी है। हम सभी बेहद परेशान है आसपास शौचलय नहीं होने के कारण हमें आधा किलोमीटर दूर भारी ट्राफिक क्रॉस कर महाबली गेट के पास बने शौचालय में जाना पड़ता है।

भरत आर्केड में स्थिति गंभीर

भरत आर्केड क्षेत्र का सबसे व्यवस्थित मार्केट है सबसे बड़ा कॉरिडोर वाला बाजार है। बाजार में पूर्व में दो जगह मूत्राशय बनाया गया था जिसे असामाजिक व्यक्तियों द्वारा तोड़फोड़ और गंदा कर बंद करा दिया गया। पुनः बिल्डर के सहयोग से प्लास्टिक के मूत्राशय लगाये गए जिसे भी असामाजिक व्यक्ति द्वारा जला दिया गया।

भरत आर्केड के व्यापारियों ने आज बैठक कर नगर निगम से सहयोग लेकर शौचलय निर्माण करने का निर्णय लिया। शौचालय के लिए बिल्डर हरकिशन निहलानी ने भूमि देने का वादा किया। जल्द व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल निगम से सहयोग की मांग को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा से आवेदन सौंपेगा। व्यापारियों की शिकायत है स्थानीय पार्षद अनेकों बार सम्पर्क करने के बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है।

Previous articleवर्ल्ड कप का भारत ने स्पेन के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ किया आगाज़
Next articleमुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here