CI चौराहे से दानिश कुंज होते हुए बंसल अस्पताल 4 लेन रोड का भूमिपूजन हुआ

भोपाल। हुजूर की विकास यात्रा निरंतर बढ़ती ही जा रही है। विधायक रामेश्वर शर्मा रोजाना क्षेत्र को करोड़ की सौगाते दे रहे हैं। गुरुवार को भी उन्होंने कोलार को एक ऐसी ही सौगात दी। कोलार में भोपाल की पहली सबसे बड़ी सिक्स लेन सीसी रोड कि निर्माण कार्य प्रगति पर है इसी बीच विधायक रामेश्वर शर्मा एक नई फोर-लेन का निर्माण कराने जा रहे हैं। यह फोर लेन सिक्स लेन पर बने CI चौराहे से लेकर कोलार के दानिश कुंज होते हुए सीधे बंसल अस्पताल को जोड़ेगी। यह सड़क 30 करोड़ की लागत से बनायी जा रही है जिससे सीधे तौर पर क्षेत्र में लगभग 5 लाख से अधिक आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। इस सड़क के संपूर्ण मार्ग पर स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएंगी। गुरुवार को स्थानीय जनता के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने भूमिपूजन कर सड़क का काम प्रारंभ करा दिया। गौरतलब है कि इस सड़क को लेकर स्थानीय नागरिक लंबे समय से मांग कर रहे थे, जिसकी पूर्ति करते हुए विधायक शर्मा ने सड़क का भूमिपूजन किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में पधारे नागरिकों को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – हुजूर विधानसभा मेरा परिवार है। और अपने परिवार के उत्थान के लिए मैं 24 घंटे तत्परता के साथ लगा रहता हूं। हुजूर की जनता ने मुझे दो बार आशीर्वाद देकर क्षेत्र की सेवा का अवसर दिया है। तब से लेकर आज तक मैंने हुजूर के हर कौने की तस्वीर बदली है। आज हुजूर कि हर क्षेत्र विकास की अभूतपूर्व गाथा गा रहा है। कोलार में ही भोपाल की पहली सबसे बड़ी सिक्स लेन सीसी रोड का निर्माण कार्य जारी है, और आज एक और नवीन फोर लेन सीसी सड़क का भूमिपूजन हो चुका। ऐसी अनेकों सौगातें कोलार को दी गई हैं। अब हमारा कोलार पुराना कोलार नहीं है। और विकास के साथ तरक्की का कलेवर अपनाया है। यह सब केवल हुजूर की जनता के कारण संभव हुआ है।

दानिश पर अतिरिक्त पुल भी बनेगा।

विधायक रामेश्वर ने सड़क निर्माण के भूमिपूजन के साथ दानिश पुल पर एक और अतिरिक्त पुल का निर्माण भी किया जाएगा यह पुल कालीबाड़ी दानिश पुल के समानांतर बनेगा। 80 मीटर लंबे इस पुल से यहां लगने वाले जाम से निजात मिलेगी ।

5 लाख आबादी को सीधा लाभ, पूर्ण सीसी 6 किलोमीटर लंबे 24 मीटर चौड़ा रोड स्ट्रीट लाइट से चमकेगा

कोलार सिक्स लेन के सी आई चौराहे से दानिश कुंज होते हुए बाबड़िया से बंसल अस्पताल को जोड़ने वाले लगभग 6 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की चौड़ाई 24 मीटर रहेगी, पूर्ण सीसी इस सम्पूर्ण मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, 1.5 मीटर डिवाइडर के साथ 7-7 मीटर चौड़ी सीसी सड़क दोनों ओर 1.5-1.5 मीटर पेव शोल्डर के साथ ड्रेनेज का निर्माण भी किया जाएगा । इस सड़क निर्माण से सीधे तौर पर लगभग 5 लाख आबादी सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। लोक निर्माण विभाग इस सड़क का निर्माण करेगा।

 

21 सौ लोगों को बांटे आवासीय पट्टे

गुरुवार के दिन कोलार की जनता को दोगुनी सौगातें मिली।पहले विधायक रामेश्वर शर्मा ने फोर लेन रोड का शुभारंभ किया। इसके बाद कोलार की जनता को 21 सौ आवासीय पट्टे भी वितरित किये। ये पट्टे लोगों को जमीन का मालिकाना हक देंगे। पट्टे मिलने के बाद लोगों को काबिज भूमि का मालिकाना हक मिलेगा साथ ही उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास लेने की पात्रता भी मिलेगी। इसके अलावा पट्टा का दस्तावेज बैंक से ऋण लेने के लिये भी मान्य होगा। इस सौगात के बाद स्थानीय जनता ने विधायक रामेश्वर शर्मा का आभार जताते हुए जोरदार नारेबाजी की।

ये रहे उपस्थित
भूमि पूजन में पार्षद एवं एमआईसी रवींद्र यति, पार्षद ज्योति मिश्रा, पार्षद बबिता डोंगरे, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष मनोहर मीना, भाजपा नेता बीएस वाजपेयी, पवन बोराना, सुनील अहिरवार, महेश मीना, सतीश वर्मा, ताराचन्द्र मारण, राज शर्मा, संजय राठौर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Previous articleभाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 30 सितंबर को, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों पर होगी चर्चा
Next articleअपनी मातृभूमि की रक्षा की प्रतिज्ञा लें – राज्यपाल मंगुभाई पटेल