भोपाल, कोलार उपनगर स्थित शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में दो दिवासीय युवा उत्सव का 14 सितंबर को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्धाटन अनूप सिंह बैस, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजय तेलंग द्वारा की गई। दीप प्रज्जवल एवं सरस्वती वंदना के उपरांत अनूप सिंह बैस द्वारा विद्यार्थियों को भाग लेने के लिये प्रेरित किया गया। प्राचार्य द्वारा छात्राओं को अपना हुनर दिखाने के लिये उत्साहवर्धन किया गया। संयोजक डॉ. हर्षा जालोरी ने युवा उत्सव के माध्यम से कला एवं साहित्य के महत्व पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्मिता वर्मा ने किया, महाविद्यालय के डॉ. राजेश श्रीवास्तव, छात्रसंघ परामर्शदाता एवं मीडिया प्रभारी सहित समस्त प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों ने युवा उत्सव में सहभागिता एवं उपस्थिति दर्ज की। संयोजक डॉ. हर्षा जालोरी एवं समिति सदस्य डॉ. अनीता मंडलोई डॉ. एकता पाल, डॉ. स्मिता वर्मा, डॉ. रूचि सोनी, डॉ. शालिनी नेमा समस्त सभी प्राध्यापको ने युवा उत्सव के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. अनीता मंडलोई द्वारा आज के कार्यक्रम के लिये सभी का सादर सहित आभार व्यक्त किया गया।
आज संपन्न हुई विभिन्न विधाओं के निम्नलिखित परिणाम रहें।
एकल गायन सुगाम में रेखा मालवीय, प्रथम एवं सोमपाल द्वितीय स्थान पर रहे।
वादन (विधा-परकुशन) में हर्ष विश्वकर्मा द्वारा प्रथम स्थान पर रहे।
साहित्यिक विधाओं के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता विषय ‘‘शिक्षण संस्थानों में स्मार्ट फोन पर प्रतिबंध उचित होगा‘‘ में राखी मालवीय, प्रथम तथा अभिषेक प्रजापति द्वितीय स्थान पर रहें विपक्ष में सौम्या चौधरी, प्रथम एवं खुशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में अनुज आहिरवार, प्रथम एवं हेंमत यादव द्वितीय स्थान पर रहें।
ललित कलाओं की विभिन्न विधायें में कोलॉज में सौम्या चौधरी, प्रथम स्थान, पोस्टर मेकिंग में शोकित तालूकदार ने प्रथम, हंसिका मालवीय ने द्वितीय एवं मोनू अनवेष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थल चित्रण प्रतियोगिता में सोमपाल गोड ने प्रथम एवं सौम्या चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh
madhya pradesh assembly constituency name list