Latest Crime News: कोलार रोड पुलिस ने नाबालिग लडकी से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

भोपाल, कोलार रोड मे दिनाँक 20/09/23 को नाबालिग बालिका उम्र 15 साल निवासी कोलार रोड भोपाल ने थाना आकर जुबानी बताया कि कल रात 11 बजे मैं वाशरूम करने उठी तब मुझे घर के मेन गेट के बाहर आवाज आई तो मैं घर से बाहर निकली तो देखा कि घर के पास मे ही रहने वाला मंगल लोहार खड़ा था । मंगल मुझे पकडकर उसके घर के पास ही रहने वाले उसके चाचा के घर के कमरे में ले गया, और मेरे साथ जबर्दस्ती गलत काम किया और बोला कि किसी को भी बताया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा । लगभग डेढ़ घंटे बाद मेरी मम्मी मुझे ढूंढते हुए आ गई तो मम्मी को देखकर मंगल घर से भाग गया । मैंने मम्मी – पापा सारी बात बताई । रिपोर्ट करती हूँ कानूनी कार्यवाही की जाये कि रिपोर्ट पर आरोपी मंगल लुहार के विरूद्ध अप.क्रमांक 794/23 धारा 376,376(2)(i),506 भादवि 3/4 पोक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

की गई कार्यवाही – प्रकरण मे नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को दृष्टिगत रखते हुए श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त, श्री अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस आयुक्त भोपाल के दिशा निर्देशों पर तथा श्री सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल , श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोलार रोड आशुतोष उपाध्याय द्वारा एक पुलिस टीम को आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया गया जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश कर आरोपी मंगल लोहार पिता जगदीश लोहार उम्र 19 साल निवासी वंदना नगर गरीब नगर कोलार रोड भोपाल को कुछ ही घंटो मे पकड लिया गया । आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना स्वीकार की गई । आरोपी को विधिवत समक्ष गवागन गिरफ्तार किया गया ।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, उनि संतराम खन्ना , उनि संगीता काजले, प्रआर अखिळेश शर्मा , प्रआर धर्मेन्द्र तोमर मआर नेहा चौहान की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है

Previous articleबप्पा को लगाएं स्वादिष्ट पान मोदक का भोग
Next articleअगले 10 दिनों के अंदर पूरा कर लें ये जरूरी काम, वरना होगा नुकसान, देखें विवरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here