भोपाल। राज्य के अनेक इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों के दौरान भारी वर्षा हुई है। प्रदेश में बैतूल, खंडवा, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, हरदा, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यह देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शनिवार देर रात डेढ़ बजे बजे वर्चुअल आपात बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के हालात की समीक्षा की। इस बैठक में उन्होंने बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और कमिश्नर इंदौर से चर्चा कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों को अतिवृष्टि के हालात से निपटने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
निर्देश
अति वर्षा से प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से मैंने चर्चा की है।
स्थिति नियंत्रण में है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जिलों में सक्रिय है। यदि आवश्यकता पड़ी तो सेना और एयरफोर्स की मदद भी ली जाएगी।
जरूरत पड़ी तो लेंगे सेना, एयरफोर्स की मदद
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अत्यधिक वर्षा के कारण खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, आलीराजपुर और इंदौर जैसे जो प्रभावित जिले हैं, इनके कलेक्टरों व विभागीय अधिकारियों से चर्चा की है। खरगोन, खंडवा, बड़वानी, धार और अलीराजपुर में लोगों को सतर्क किया गया है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। अगर जरूरत पड़ी तो सेना और एयरफोर्स की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है। खरगोन में भी जलस्तर नीचे उतरने लगा है। सीएम ने कहा कि सरदार सरोवर लगातार भर रहा है, वहां भी हम सतर्कता बरत रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग सुरक्षित रहें।
Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh
madhya pradesh assembly constituency name list