कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का मामला हुआ गर्म, कर्मचारी संगठनों ने तेज की सरकार की घेराबंदी

बिजली कर्मियों ने दी 15 दिसम्बर के बाद हड़ताल पर जाने की चेतावनी

भोपाल, पुरानी पेंशन को लेकर प्रदेश के कर्मचारी टस से मस नहीं हो रहे हैं। ये लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। इस बार मोर्चा बिजली कर्मचारियों ने खोला है। इन्होंने चेतावनी दे दी है कि यदि 15 दिसंबर तक उक्त मांग को लेकर कोई ठोस भरोसा नहीं दिया तो हड़ताल कर देंगे। इसके पहले भी दूसरे विभाग के कर्मचारी यह मुददा उठा चुके हैं। मप्र के अलावा भी दूसरे राज्यों में कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं। कुछ राज्यों ने इस पर सहमति दे दी है लेकिन मप्र सरकार की ओर से इसको लेकर कोई भी स्थिति साफ नहीं है, जिसके चलते कर्मियों का गुस्सा बढ़ा है।

बिजली कंपनियों पर धोखा देने के आरोप लगाया है। मप्र की बिजली कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने बुधवार को एक रैली की। इसमें मुख्य मुद्दा तो पुरानी पेंशन का ही था लेकिन अन्य 11 मांगों को पूरा नहीं करने को लेकर भी कर्मचारियों ने अल्टीमेटम दिया है। इन बिजली कर्मियों ने रैली भी निकाली और गोविंदपुरा बिजली दफ्तर के परिसर में पहुंचकर बिजली सेक्टर बचाओ भारत बचाओ के नारे भी लगाए। यूनाइटेड फोरम के वीकेएस परिहार का कहना है कि समय-समय पर अधिकारी भरोसा तो देते हैं पर मांगों को पूरा नहीं करते हैं। मंत्री से भी इस मामले में कई दौर की चर्चा हो चुकी है।

Previous articleमध्यप्रदेश में नौकरियों की बहार, महाविद्यालयों के लिए 536 पद स्वीकृत
Next articleभारत जोड़ो यात्रा में विवादित नारे से उठा राजनितिक तूफान, विधायक रामेश्वर शर्मा ने की मांग ‘राहुल गाँधी हिन्दुस्तान से माफ़ी मांगे’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here