देश में पहली बार ऐसा प्रयोग – ऐशबाग में फ्लाईओवर के साथ होगा फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण

first time in the country

 

भोपाल | चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऐशबाग फाटक पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। 2008 के पहले क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाया करती थी। इससे निजात के लिये संपूर्ण नरेला में 10-10 फ्लाईओवर की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों को फुटओवर ब्रिज बन जाने से बेहद लाभ होगा। उन्हें अब 1.5 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना होगा।

देश में पहली बार फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण

मंत्री सारंग ने कहा कि ऐशबाग क्षेत्र में निवासरत रहवासियों की मांग पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है। यह देश में पहली बार हो रहा है जब फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एफओबी का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से करीब 8 माह में पूर्ण हो जायेगा। इस पैदल पुल के निर्माण में लगभग 85 टन स्टैनलेस स्टील से किया जायेगा। इसकी चौड़ाई 10 फीट होगी। वहीं, लंबाई 60 मीटर रहेगी। पुल के डेक स्लैब की लंबाई 36.20 मीटर एवं 30 मीटर होगी। इसकी सीढ़ियां दोनों ओर से लगभग 17.0 मीटर लंबी एवं 1.80 मीटर चौड़ी रहेगी।

ऐशबाग में आरओबी के साथ एफओबी क्यों है आवश्यक

मंत्री सारंग ने बताया कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण से क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। परन्तू स्थानीय रहवासियों को पैदल पटरी पर करने हेतु लगभग 1.5 किलोमीटर चक्कर लगाकर पटरी क्रॉस करनी होगी। इसी कठिनाई को मद्देनजर रखते हुए बंद हो चुके ऐशबाग फाटक पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।

रहवासियों ने जताया आभार

वार्ड 39 ऐशबाग में फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग का इस सौगात के लिये भव्य स्वागत किया। यहां रहवासियों ने भव्य आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा भी की। रहवासियों ने बताया कि लंबे समय से इस फुटओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी। वहीं अब सभी में खुशी की लहर है।



Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh





madhya pradesh assembly constituency name list

Digital Marketing Consultant in Kolar road Bhopal - 8305411120



Previous articleआईएनडीआईए समन्वय समिति की पहली बैठक आज, सीट शेयरिंग पर बनेगा फॉर्मूला
Next article17 सितंबर की रात 12 बजे खुलेंगे उज्‍जैन में सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर के पट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here