कोलार में सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा बैरागढ़ चीचली में

 

भोपाल, कोलार उपनगर में सिक्स रोड निर्माण कार्य के कारण कोलार मुख्य मार्ग में इस बार गणेश उत्सव समितियों ने स्थान बदलकर पंडाल लागये है।

इसमें से चर्चित झांकी है बैरागढ़ चीचली बस स्टॉप वाली, इस स्थान पर पिछले 17 वर्षों से गणेश जी की भव्य प्रतिमा विराजित की जा रही है। इस बार पुरानी नगर पालिका दफ्तर के पास झांकी सजाई गई है। पंडाल में अति सुंदर, सुसज्जित, गुलाबी चोला पहने श्री गणेश की भव्य मूर्ति विराजित की गई है।

आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य राहुल बैरागी ने बताया हम प्रतिवर्ष गणेश उत्सव का आयोजन करते है, उत्सव के दौरान अनेकों धार्मिक, सांस्कृतिक, सामजिक कार्यक्रम होते है जिसमें रहवासी छोटे बच्चों सहित सहभागिता देते है।

 

Previous articleकोटवारों को सेवानिवृत्ति के समय मिलेंगे एक लाख रुपए
Next articleकुलदेवी के आशीर्वाद से इस गांव के कई निवासी बने विधायक व मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here