छठ पूजा महापर्व कोलार में हर्षोल्लास से मनाया गया

भोपाल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार में श्री यादे माता मंदिर अब्बास नगर, गेहूखेड़ा, दामखेड़ा और अन्य स्थान पर भोजपुरी समाज सहित रहवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्ड 83 में हुए कार्यक्रम के आयोजन समिति अध्यक्ष बलिराम पंडित के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर में बड़ी मात्रा में भोजपुरी समाज के लोगों छठ पूजन किया। वरुण पंडित द्वारा बताया की पहले घाट छोटा होने के कारण आयोजन में समस्या होती थी, समाज की मांग पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूजन के लिए नवीन घाट बनवा दिया है, इसके लिए आज छठ पूजा के घाट पर समस्त भोजपुरी समाज के लोगों ने उनका आभार धन्यवाद किया। वरुण ने बताया भोजपुरी समाज एक मात्र ऐसा समाज है जो सूर्य देव की हर रूप की पूजा करता है डूबते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही दूसरे दिन फिर उगते सूर्य को अर्घ देता है। छठ पूजा भोजपुरी समाज का सबसे बड़ा महापर्व है। इस अवसर पर जयप्रकाश पंडित, बिहारी शर्मा, मोहन पंडित, राजकुमार प्रजापति, अनिल पंडित, सुनील,शरद, विनोद, राहुल, कुशल और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Chath pooja kolar road

Chah pooja kolar road

Previous articleभारत को संघर्षपूर्ण मुकाबले में साउथ अफ्रीका से मिली हार
Next articleहैदराबाद में हार्टफुलनेस संस्थान के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान हुए सम्मिलित