Latest Crime News: थाना कोलार रोड पुलिस ने शातिर चचेरे भाई बहन नकबजनो को किया गिरफ्तार

 

भोपाल, थाना कोलार रोड भोपाल मे दिनाँक 06/09/22 को फरियादी चंदन सैनी पुत्र जगन्नाथ सैनी उम्र 27 साल निवासी म.न.- 582, माता मंदिर के पास, सर्वधर्म सी सेक्टर थाना कोलार रोड जिला भोपाल ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 04.09.2022 को रात करीबन 08.00 बजे के आसपास की बात है कि अपने घर से मेन दरवाजा का ताला लगाकर रोजाना की तरह अपने मामा घनश्याम सैनी के घर चला गया था, वहाँ से दिनांक 05.09.2022 को प्रातः करीबन 08.00 बजे वापस आया तो घर के मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था । किंतु टूटा ताला वहाँ पर नही मिला । घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था तथा मेरे घर से सोनी एलईडी टीव्ही, सोनी की एक जोडी झूमकी, एक सोनी की अंगुठी, चांदी की 04 सिक्के, एक सैमसंग एम20 मोबाईल तथा 18000/- रुपये नगद नही मिला । कोई अज्ञात चोर उक्त सारी सामग्री चोरी कर ले गए । रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 720/22 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।

की गई कार्यवाही – वर्तमान बढती नकबजनी की घटनाओ को ध्यान मे रखते हुए श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस आयुक्त भोपाल के निर्देशन मे तथा श्री सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल, श्री मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के कुशल नेतृत्व मे थाना कोलार रोड द्वारा दिनांक 11/09/2023 को अपराध क्रं.- 720/2022 धारा 457, 380 भादवि मे मुखबिर कि सूचना पर जिला सीहोर थाना दोराहा अंतर्गत दोराहा जोड पहूंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए संदेही की तलाश पतारसी करने पर संदेही उसकी झुग्गी मे मिला जिससे नाम पता पूछने पर संदेही द्वारा अपना नाम गोदान सिंह पंवार पुत्र स्व मांगीलाल पंवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम दोराहा जोड थाना दोराहा जिला सीहोर का निवासी होना बताया । जिसे अपराध धारा सदर मे समक्ष गवाहान संदेही गोदान सिंह पंवार पुत्र स्व मांगीलाल पंवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम दोराहा जोड थाना दोराहा जिला सीहोर से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर संदेही द्वारा फोटोग्राफ मे दिखाए गए एक सोने की अंगुठी, सोने की एक जोडी झूमकी तथा चांदी के चार सिक्के उसकी झुग्गी मे छिपाये होना बताया ।

जिस पर समक्ष गवाहान के धारा 27 भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लेख किया गया । बाद आरोपी गोदान सिंह के मेमोरेण्डम के आधार पर उसकी झुग्गी की तलाशी समक्ष गवाहान के लेने पर अपराध धारा सदर मे चोरीशुदा सोने की अंगुठी, सोने की एक जोडी झूमकी तथा चांदी के चार सिक्के झुग्गी मे रखे प्लास्टिक के डब्बे मे रखे मिले जिस पर चोरीशुदा सोने की अंगुठी, सोने की एक जोडी झूमकी तथा चांदी के चार सिक्के को विधिवत् मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया । बाद आऱोपी गोदान सिंह को विधिवत् गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी गोदान सिंह से पूछताछ करने पर 02 अन्य प्रकरणो मे अपनी चचेरी बहन मनीषा उर्फ डिस्को के साथ चोरी करना स्वीकार किया जो मनीषा उर्फ डिस्को पत्नी अलीसा खान उम्र 40 साल निवासी आराधना नगर थाना निशातपुरा भोपाल हाल पता- मेनरोड दोराहा जोड थाना दोराहा जिला सीहोर को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर थाना कोलार रोड भोपाल के अप.क्रमांक 85/23 धारा 457,380 भादवि मे 08 हजार रूपये नगदी व अप.क्रमांक 571/23 धारा 457,380 भादवि मे एक जोडी सोने की झूमकी, एक सोने की अंगूठी, 04 जोडी चांदी के पायल, 03 चांदी के कडे, चांदी की करधनी बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया । दोनो आरोपियो के पूर्व मे भी आपराधिक रिकार्ड है ।

कुल जप्ता मशरूका- एक सोने की अंगुठी, सोने की एक जोडी झूमकी तथा चांदी के चार सिक्के , एक जोडी सोने की झूमकी, एक सोने की अंगूठी, 04 जोडी चांदी के पायल, 03 चांदी के कडे, चांदी की करधनी तथा 08 हजार रूपये नगदी कुल कीमती 02 लाख रूपये ।

गिरफ्तार आरोपी- 1. गोदान सिंह पंवार पुत्र स्व मांगीलाल पंवार उम्र 40 साल निवासी ग्राम दोराहा जोड थाना दोराहा जिला सीहोर

2. मनीषा उर्फ डिस्को पत्नी राजा अली उर्फ अलीसा उम्र 40 साल निवासी आराधना नगर थाना निशातपुरा भोपाल हाल पता- मेनरोड दोराहा जोड थाना दोराहा जिला सीहोर l

आपराधिक रिकार्ड
मनीषा उर्फ डिस्को पत्नी राजा अली उर्फ अलीशा उम्र 40 साल निवासी आराधना नगर थाना निशातपुरा जिला भोपाल हाल पता- दोराहा जोड थाना दोराहा जिला सीहोर ।
क्रमांक अपराध क्रमांक धारा थाना
01. 154/05 454, 380 भादवि तलैया
02. 294/05 454, 380 भादवि कोहेफिजा
03. 134/06 379 भादवि तलैया
04. 236/06 454, 380 भादवि कोहेफिजा
05. 336/06 454, 380 भादवि पिपलानी
06. 61/11 454, 380 भादवि चंदन नगर रंगरेड्डी तेलगाना
07. 68/11 454, 380 भादवि तिरूपति रेनिगुनटा आन्ध्रप्रदेश
08. 844/14 160 भादवि निशातपुरा
09. 232/14 454, 380 भादवि मलकाजगिरी रंगरेड्डी तेलंगाना
10. 264/16 454, 380 भादवि कंचनबाग हैदराबाद सिटी तेलंगाना
11. 152/19 454, 380 भादवि काचीपेट बारंगल तेंलगाना
12. 720/22 454, 380 भादवि कोलार रोड भोपाल
13. 85/23 454, 380 भादवि कोलार रोड भोपाल
14. 571/23 454, 380 भादवि कोलार रोड भोपाल

आपराधिक रिकार्ड
गोदान सिह पंवार पुत्र स्व मांगीलाल उम्र 40 साल निवासी दोराहा जोड थाना दोराहा जिला सीहोर ।
क्रमांक अपराध क्रमांक धारा थाना
01. 226/15 294, 323, 506, 34 भादवि दोराहा, सीहोर
02. 240/22 304-ए भादवि गुनगा, भोपाल
03. 720/22 457, 380 भादवि कोलार रोड, भोपाल
04. 85/23 457, 380 भादवि कोलार रोड, भोपाल
05. 571/23 457, 380 भादवि कोलार रोड, भोपाल

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय,उनि रविन्द्र चोकले , उनि जोगेन्द्र नेगी, प्रआर बृजकिशोर जादौन , प्रआर मनोज श्रीवास्तव , प्रआर राजकुमार , मप्रआर चमेली पंवार , आर कपिल कौशिक , आर बलराम कुर्मी , आर, तारासिंह , आर गिर्रराज , आर चंदर धनगर , आर अनिल बडोले , आर रविन्द्र मालवीय मआर नेहा चौहान व मआर सुधा शर्मा की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है I



Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh





madhya pradesh assembly constituency name list

Digital Marketing Consultant in Kolar road Bhopal - 8305411120



Previous articleभौम प्रदोष व्रत पर आज बनेंगे 3 शुभ योग, इस मंत्र का करें जाप
Next articleएग्पा, भोपाल में मूल्यांकन एवं प्रभाव आंकलन केन्द्र का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here