शेयर बाजार में तेजी का रुख बरकरार, पहली बार 20,000 के पार हुआ निफ्टी

Nifty crosses 20,000

शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है। निवेशकों की जोरदार खरीदारी के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 20,000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी सितंबर फ्यूचर 20,000 अंक को पार कर 20,007 पर पहुंच गया। वहीं अक्टूबर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 20,100 के करीब कारोबार करता दिखा। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखी गई। BSE सेंसेक्स करीब 200 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ 66,924 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा। सोमवार को बाजार में लगभग 1,941 शेयरों में तेजी नजर आई। जबकि 1,222 शेयरों में गिरावट नजर आई।

बाजार में तेजी का रुख

भारतीय इक्विटी बाजार में 11 सितंबर को लगातार तेजी दिखी। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन ब्रॉडर मार्केट में भी मोमेंटम जारी है। निफ्टी मिडकैप 100 एक प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 1.3 प्रतिशत ऊपर दिखाई दिया। ताजा डेटा के मुताबिक Nifty 500, Nifty MidCap 100, and Nifty SmallCap 100 के 90 प्रतिशत से अधिक स्टॉक्स अब अपने 200-डे मूविंग एवरेज (DMA) से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

इन कंपनियों के शेयरों में उछाल

Tata Motors, NTPC, HCL Tech, Wipro, Reliance and Tech M ने सेंसेक्स पर 0.7-1 फीसदी की बढ़त हासिल की। प्रमोटरों द्वारा Adani Ports और Adani Enterprises में 2 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बढ़ाने के बाद, दोनों में 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे निफ्टी 50 में भी उछाल देखने को मिला। दूसरी ओर, Infosys, Titan, M&M, HUL, Eicher Motors, IndusInd Bank और SBI Life टॉप लूजर्स रहे। माना जा रहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के लॉन्च के बाद इथेनॉल उत्पादक कंपनियों के शेयरों में उछाल आ सकता है।



Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh





madhya pradesh assembly constituency name list

Digital Marketing Consultant in Kolar road Bhopal - 8305411120



Previous articleहम सभी धर्मों का आदर करते हैं, पर सनातन का अपमान नहीं सहन होगा – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
Next articleराधा अष्टमी 23 सितंबर, शनिवार के दिन मनाई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here