श्रीराम के बाद भगवान शिव का किरदार निभायेंगे प्रभास

play the role of Lord Shiva

 

मुंबई, 11 सितंबर| दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास सिल्वर स्क्रीन पर भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। प्रभास ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ में श्रीराम का किरदार निभाया था। प्रभास एक बार और मायथोलॉजिकल किरदार निभा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार वह भगवान शिव बनने के लिए तैयार हैं। यह तेलुगू फिल्म होगी, जिसका नाम ‘भक्त कनप्पा’ होगा।

यह फिल्म विष्णु मांचू का ड्रीम प्रेजोक्ट है, जिसमें प्रभास का इम्पॉर्टेंट रोल होने वाला है। बताया जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में फीमेल लीड कृति सेनन की बहन नुपूर होंगी। भक्त कनप्पा को बड़े बजट की फिल्म बताया जा रहा है। इसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह करेंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड में होगी। वहां फिल्म के लिए बड़े और आलीशान सेट तैयार किए जा रहे हैं।



Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh





madhya pradesh assembly constituency name list

Digital Marketing Consultant in Kolar road Bhopal - 8305411120



Previous articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मनोज माथुर के निधन पर दुख व्यक्त किया
Next articleहम सभी धर्मों का आदर करते हैं, पर सनातन का अपमान नहीं सहन होगा – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here