PM Modi Damoh Visit: दमोह की सभा में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी- इंडी गठबंधन सनातन को डेंगू, मलेरिया कहते हैं

PM Narendra Modi said

 

PM Modi Damoh Visit: दमोह,  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दमोह लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने इमलाई गांव पहुंचे। दोपहर 1.40 बजे उनका आगमन हुआ और मंच पर पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन को सनातन का विरोध करने वाला कहा। उहोंने कहा कि यह लोग सनातन को डेंगू,मलेरिया कहते हैं। भगवान राम की पूजा को पाखंड बताते हैं।

राम तो पूरे भारत की आस्था हैं और राम मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन का निमंत्रण कांग्रेस इंडी गठबंधन को भी भिजवाया था, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार्य कर दिया। इनकी मानसिकता बताती है कि यह सनातन विरोधी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि जिनके पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं है उनकी गारंटी मोदी ने ली है।

पीएम मुद्रा योजना के तहत ऐसे युवाओं को लाखों करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया है। अब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की है कि उक्त योजना में मदद को बढ़ाकर अब 20 लाख रुपए तक किया जाएगा।

मोदी की गारंटी से भ्रष्टाचारी बैचेन

दमोह ने पीएम मोदी ने कहा परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है। वे कहते हैं कि तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी तो देश में आग लग जाएगी। इंडी गठबंधन के लोग मोदी को आए दिन धमकियां दे रहे हैं। लेकिन मोदी इन धमकियों से न पहले डरा है न कभी डर सकता है। भाजपा सरकार न दबती है न किसी के सामने झुकती है।

कोविड का इतना बड़ा संकट आया। मजबूत भाजपा सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित भारत ले आई। करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी। भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन लगाई। आज देश में वो भाजपा सरकार है जो न किसी से दबती है न किसी के सामने झुकती है।सभा के अंत में मोदी ने सभी को राम राम कहा और भगवान जागेश्वरनाथ और कुंडलपुर के बड़े बाबा को भी प्रणाम किया।

Previous articleमध्य प्रदेश में पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में, जानिए हर सीट का हाल
Next articleMP Lok Sabha Election Voting: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर अब तक 53.40 प्रतिशत औसत मतदान, सबसे ज्यादा 63.69% बालाघाट में