जानें कोलार के सबसे बड़े पूजन सामग्री प्रतिष्ठान को

abhi poojan samgari shop & store kolar road bhopal

Kolar Road Bhopal, त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है हर घर में परंपरागत तरीके से अनेकों देवी देवताओं की पूजा विभिन्न पूजन कार्य होते है, किसी भी तरह के पूजन कार्य के लिए पूजन-हवन सामग्री की आवश्यकता होती है। कोलार रोड के ललिता नगर स्थित अभि पूजन सामग्री शॉप चर्चित नाम है जहां एक स्थान पर ही हमें सभी तरह की पूजन सामग्री मिल जाती है।

पूजन-हवन सामग्री, भगवान के वस्त्र, विधि विधान के लिए पुस्तकें सभी एक स्थान पर उचित मूल्य पर उपलब्ध सम्पर्क : 9827319556,  Nayapura market lalita Nagar Bhopal (Kolar Road)

जैसे अधिकतम पूजन कार्य में आवश्यक चीजें धूप बत्ती (अगरबत्ती), कपूर, केसर, चंदन, यज्ञोपवीत 5, कुंकु, चावल, अबीर, गुलाल, अभ्रक, हल्दी, आभूषण, नाड़ा, रुई, रोली, सिंदूर, सुपारी, पान के पत्ते, पुष्पमाला, कमलगट्टे-, तुलसीमाला, धनिया खड़ा, सप्तमृत्तिका, सप्तधान्य, कुशा व दूर्वा, पंच मेवा, गंगाजल, शहद (मधु), शकर, घृत (शुद्ध घी), दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न , (पेड़ा, मालपुए इत्यादि), इलायची (छोटी), लौंग मौली, इत्र की शीशी, सिंहासन (चौकी, आसन), पंच पल्लव, (बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते), पंचामृत, तुलसी दल, केले के पत्ते , (यदि उपलब्ध हों तो खंभे सहित), औषधि, (जटामॉसी, शिलाजीत आदि), श्रीकृष्ण का पाना (अथवा मूर्ति) , गणेशजी की मूर्ति, अम्बिका की मूर्ति, श्रीकृष्ण को अर्पित करने हेतु वस्त्र, गणेशजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र, अम्बिका को अर्पित करने हेतु वस्त्र, जल कलश (तांबे या मिट्टी का), सफेद कपड़ा (आधा मीटर), लाल कपड़ा (आधा मीटर), पंच रत्न (सामर्थ्य अनुसार), दीपक, बड़े दीपक के लिए तेल, बन्दनवार, ताम्बूल (लौंग लगा पान का बीड़ा), श्रीफल (नारियल), धान्य (चावल, गेहूँ), पुष्प (गुलाब एवं लाल कमल), एक नई थैली में हल्दी की गाँठ, खड़ा धनिया व दूर्वा आदि, अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र एवं अन्य सभी सामग्री जिसे पूजन, विधि विधान में उपयोग किया जाता है।

अभि पूजन सामग्री एवं वैवाहिक सामग्री भंडार सन 2001 से लगतार पूजन सामग्री उपलब्ध करने के कारण पूरे क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखता है।

शॉप पर घर व मंदिर के लिए देवी देवताओं की आकर्षक पोशाक उचित मूल्य पर उपलब्ध है, अभि पूजन सामग्री द्वारा ऑडर पर पूजन सामग्री घर पहुंच सेवा सम्पूर्ण भोपाल सहित देश भर के प्रमुख शहरों में उपलब्ध है। ऑर्डर मिलने पर निर्धारित समय मे ऑडर घर पंहुच जाता हैं।

पूजन-हवन सामग्री, भगवान के वस्त्र, विधि विधान के लिए पुस्तकें सभी एक स्थान पर उचित मूल्य पर उपलब्ध सम्पर्क : 9827319556,  Nayapura market lalita Nagar Bhopal (Kolar Road)

 



Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh





madhya pradesh assembly constituency name list

Digital Marketing Consultant in Kolar road Bhopal - 8305411120



Previous articleप्रशांत गुरुदेव बने कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता
Next articleकोलार रोड पर नहीं होगी बिजली कटौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here