उज्जैन। पंचांगीय गणना के अनुसार 18 सितंबर को हरितालिका तीज मनाई जाएगी। महिलाएं अखंड सौभाग्य व युवतियां उत्तम वर की कामना से निर्जल निराहार रहकर शिव पार्वती का पूजन करेगी। हरितालिका तीज पर सौभाग्येश्वर महादेव के पूजन का विधान है। पुजारी परिवार के अनुसार 17 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे मंदिर के पट खुलेंगे।
पुजारी पं.प्रवीण पंड्या व पं.राजेश पंड्या ने बताया श्री सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर में हरितालिका तीज पर्व को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। 17 सितंबर को रात 12 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। अभिषेक पूजन के बाद आम दर्शन का सिलसिला शुरू होगा, जो 18 सितंबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक चलेगा।
प्रशासन द्वारा महिलाओं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। हरितालिका तीज पर मालवा की लोकपरंपरा अनुसार महिलाएं घरों में भी बालू रेत से शिव व पार्वती की मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना करेंगी। इस दिन रात्रि जागरण की विशेष मान्यता है। इसलिए भजन कीर्तन कर रात बिताएंगी। 19 सितंबर को सुबह 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मूर्ति विसर्जन कर व्रत को पूर्णता प्रदान की जाएगी।
Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh
madhya pradesh assembly constituency name list