भोपाल, उपनगर कोलार में गणेशोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही हैं। जानकारी आई है की क्षेत्र के युवाओं की टोली इस बार गुरुकृपा टॉवर के पास श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई की मूर्ति विराजमान करने जा रहे है। श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है। अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भगवान श्री गणेश के दर्शन करने मन्दिर पहुंचे थे।
आयोजन समिति के आर्यन कटारे ने बताया सनातन धर्म हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई को हम विराज रहे है जिनका नगर आगमन 18 सितंबर को हो रहा है।
Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh
madhya pradesh assembly constituency name list