शिक्षक ने बिलों के भुगतान के बदले मांगा था 10 प्रतिशत कमीशन
बैतूल। जिले के शाहपुर विकासखंड मुख्यालय पर स्थित शासकीय एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी और भृत्य गुल्लू सिंह को लोकायुक्त की टीम ने डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने भोपाल निवासी आलोक कुमार सिंह की शिकायत पर मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
बिल भुगतान करने के बदले में 10 प्रतिशत कमीशन
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी आलोक कुमार सिंह के द्वारा आवासीय विद्यालय में मेस का संचालन किया जाता है। इसके लिए डेढ़ लाख रुपये और सामग्री एवं उपकरणों की सप्लाई के बिलों का भुगतान करने के बदले में 10 प्रतिशत कमीशन चार लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
प्राथमिक शिक्षक के साथ भृत्य गिरफ्तार
आलोक सिंह ने आठ सितंबर को लोकायुक्त भोपाल से शिकायत कर दी। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद भोपाल लोकायुक्त की टीम शाहपुर पहुंची और आवासीय विद्यालय के प्राथमिक शिक्षक इंद्रमोहन तिवारी को अपने साथी भृत्य गुल्लू सिंह के साथ डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। लोकायुक्त की टीम द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Contact List Chief Electoral Officer (CEO) Madhya Pradesh
madhya pradesh assembly constituency name list