किसानों को कांग्रेस ने 85% कमीशन का बनाया शिकार-पीएम मोदी

किसानों को कांग्रेस ने 85% कमीशन का बनाया शिकार-पीएम मोदी

कर्नाटक में चुनाव करीब आते ही बीजेपी ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अलग-अलग इलाकों में रोड शो किये। बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को मतदान है, जबकि 13 मई को परिणाम आएगा। इसी बीच हावेरी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक कर्नाटक के किसानों को भी 85% कमीशन का शिकार बनाया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब यूरिया घोटाला हुआ था। यानी कांग्रेस ने किसानों के पैसों को भी लूट लिया था।

बादामी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा आपके सामने कर्नाटक को नंबर-1 बनाने के लिए रोडमैप लेकर आई है। लेकिन कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपनी पुरानी आदतें नहीं छोड़ेगी। वो तुष्टीकरण, तालाबंदी और गाली को ही चुनावी मुद्दा बनाएगी।

 

जेपी नड्डा का रोड शो

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चिक्काबल्लापुर में रोड शो किया।

Previous articleफिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की कहानी मध्‍य प्रदेश के धार निवासी सूर्यपाल सिंह ने लिखी है 
Next articleब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III की हुई ताजपोशी