मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश-विदेश में घूम-घूम कर दिया निवेश का न्योता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश-विदेश में घूम-घूम कर दिया निवेश का न्योता

 

इंदौर में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा। आज से इसकी शुरूआत होगी। मध्य प्रदेश में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले एक साल से जुटे हुए थे। देश-विदेश में घूम-घूम कर उन्होंने माहौल बनाया, निवेश का न्योता दिया है।

मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के बाद अब भारत का दिल मध्य प्रदेश, ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट के माध्यम से संभावित निवेशकों के लिए राज्य की क्षमताओं का विकास, निवेश के माहौल और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने तथा अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है।

ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट 11-12 जनवरी को देश के सबसे स्वच्छ शहर एवं वाणिज्यिक राजधानी इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही है। उम्मीद है कि इस समिट में दो लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए एमओयू हो सकते हैं।

Previous articleछठी ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट इंदौर में आज से, देश-विदेश के निवेशक होंगे शामिल
Next articleमध्य प्रदेश अजब- गजब और सजग है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी