कोलार की अंदरूनी सड़कें अधिकतम चौड़ी की जायेंगी- रामेश्वर

 

विधायक रामेश्वर शर्मा ने वार्ड 83 के निर्मला देवी मार्ग पर नाली निर्माण कार्य का अवलोकन किया साथ ही विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रविंद्र यति, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाटीदार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक बंधु उपस्थित रहे। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार की अंदरूनी सड़कों को अधिकतम चौड़ा किया जाएगा। सड़क निर्माण से पहले सिवेज़ एवं पेय जल के कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये। सड़क निर्माण के बाद सड़क खोद कर कनेक्शन देने वालों पर कार्यवाही होगी।

फाइन एवेन्यू फेस 2, 3 में नई सीवेज लाइन की मांग

नगर निगम द्वारा क्षेत्र में अनेकों स्थान पर सीवेज लाइन को नहीं बिछाया है, पेरिस सोसाइटी और फाइन एवेन्यू – 2 में सीवेज लाइन नेटवर्क घरों के पीछे होने और सीवेज पर पक्के निर्माण होने के कारण रहवासी बार बार सीवेज भर जाने से परेशान रहते है। कई बार बरसात में जलभराव की स्थिति बन जाती है।

रहवासी अनुज चौरसिया बताया हम लगातार सीवेज कनेक्शन की मांगा करते रहे है, सीवेज लाइन डालने की एक साल पहले लिखित में सामूहिक आवेदन कर चुके है।

नगर निगम के जोन 18 के इंजीनियर अंकित रघुवंशी का कहना है फाइल बनी है, बजट नहीं मिल रहा है।

Previous articleBAFTA Awards: सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म बनी ‘ओपेनहाइमर’, देखिए BAFTA Film Awards की विनर्स लिस्ट
Next articleIIT Bhilai: प्रधानमंत्री मोदी ने 400 एकड़ में फैला आइआइटी भिलाई कैंपस का किया वर्चुअल लोकार्पण